200 प्लाज्मा डोनेशन , केजीएमयू प्रदेश में नम्बर वन

0
654

 

Advertisement

 

लखनऊ। किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में स्थित प्लाज्मा बैंक ने आज 200 प्लाज्मा डोनेशन पूरे कर लिए है। इसके अलावा 180 कोरोना संक्रमित मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी की जा चुकी है। दावा है कि इनमें ज्यादातर मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी सफल रही है। अगर देखा जाए तो ब्लड बैक यूपी का सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेशन वाला प्लाज्मा बैंक हो गया है।
केजीएमयू में कोरोना मरीजों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए शुरू किये गये प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा डोनेशन की संख्या दो सौ पहुंच चुकी है। यह डोनेशन करने वाले सभी कोरोना बीमारी से जीत हासित कर चुके मरीज है। ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डा. तूलिका चंद्रा का कहना है कि प्लाज्मा बैंक की मदद से अब तक 180 प्लाज्मा थेरेपी की जा चुकी है, इनमें काफी संख्या में मरीज इस थेरेपी से ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि बैंक में लगभग सभी ब्लड ग्रुप के मरीजों के प्लाज्मा डोनेशन किया है। इसके अलावा काफी संख्या में मरीजों को जागरूक करके प्लाज्मा डोनेशन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Previous articleकोरोना जांच के लिए अब यह देना जरूरी
Next articleकोरोना से 12 मरीजों की डेथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here