लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने के लिए यहां पर 21 जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है। यह रेजीडेंट डाक्टर विभागों से लिए जा रहे है। जल्द ही इनकी विभाग के अनुसार ट्रामा सेंटर में तैनाती कर दी जाएगी। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में सबसे ज्यादा मरीजों के इलाज का दबाव रहता है। यहां पर 24 घंटे विभिन्न विभागों के मरीज लगातार आते रहते है, जिसके कारण मरीजों के बिस्तर तक पड़ जाते है। यहां पर तैनात रेजीडेंट डाक्टर भी निर्धारित ड्यूटी से ज्यादा समय तक मरीजों के इलाज में लगे रहे है।
यहां पर सीनियर रेजीडेंट डाक्टरों के साथ मरीजों का इलाज करने में सहयोग करने के लिए जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की कमी को महसूस किया गया। ट्रामा सेंटर फैकल्टी प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने जूनियर डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए केजीएमयू प्रशासन को प्रस्ताव दिया कि विभिन्न विभागों से अलग- अलग संख्या में जूनियर डाक्टर लिये जा सकते है, जिससे वहां का काम भी प्रभावित नहीं होगा। केजीएमयू प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 21 जूनियर डाक्टरों को विभिन्न विभागों से लेकर ट्रामा सेंटर में तैनाती करने का निर्णय लिया गया है।
बताते है कि इनमें सात जूनियर डाक्टर अन्य विभागों से आ गये है। अन्य भी एक दो दिन में ट्रामा सेंटर में तैनाती के लिए आ जाएगे। बताया जाता है कि इन जूनियर डाक्टरों को उन विभागों में तैनात किया जाएगा। जहां पर मरीजों को दबाव ज्यादा रहता है। मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज देने के लिए यह जूनियर डाक्टर बेहद मददगार साबित होंगे। ट्रामा सेंटर की चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करने के लिए यह पहला कदम है। जल्द ही व्यवस्था में बदलाव किया जा सकता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.