22 दिन का हर पल एक मानसिक उत्पीड़न का दौर था : डा. संदीप

0
924

लखनऊ। अरे साहेब हम निर्दोष है, यह साबित होने में 22 दिन लग गये। इन आरोप से हम नहीं हमारा परिवार भी मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो गया। मुश्किल घड़ी में दोस्त साथ थे पर सभी परेशान थे। समाज के लोग हमसे फोन करके जानकारी मांग रहे थे आैर सफाई देते घूम रहे थे। परिवार के हर शख्श ने मानसिक उत्पीड़न सहा है। डाक्टर की शपथ लेने के बाद यह सबसे कठिन दौर था कि जब हमारे विश्वास व प्रोफेशन पर आरोप लगा था। नेपाल में भूकम्प त्राशदी से लेकर केजीएमयू तक सैकड़ों मरीजों की जान बचाने वाले हम लोग किसी की किडनी नहीं निकालने की सोच भी नहीं सकते है। यह सच हम जानते थे आैर हमारी टीम जानती थी।

Advertisement

इस प्रकरण में मरीज की सर्जरी करने की परिस्थतियों को जानने वाले भी हमारे सहयोगी हमारे साथ थे फिर भी बिना जांच के बाराबंकी में मरीज के आरोप पर ही गंभीर धाराओं में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करना ऐसे लगा कि कोई जानबूझ कर दोनों डाक्टरों को बदनाम करने की साजिश कर रहा हंै। इतने दिन तक हमारा परिवार किन परिस्थितियों में गुजर रहा था। अगर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने उच्चस्तरीय कमेटी बना कर जांच के आदेश न देते तो हमे तो बिना जांच के ही आरोप लगाकर कार्रवई की तैयारी शुरु हो गयी थी।

Previous articleकिडनी चोरी का आरोप कहीं साजिश तो नहीं !
Next articleएयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए हिंदी में पेश की *121# डिजिटल केयर सेवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here