22,875 लोगों ने उठाया अटल स्वास्थ्य मेले का लाभ

0
83

748 के बने आयुष्मान कार्ड और 237 दिव्यांगजनों को मिले कृत्रिम उपकरण
कुल 165 ईसीजी हुए
मेले में कुल 22 लोगों ने किया रक्तदान
कुल 263 हुए अल्ट्रासाउंड

Advertisement

लखनऊ। जिला स्वास्थ्य समिति ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर, 100 स्टाल के माध्यम से लखनऊवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायीं।
सुल्तानपुर रोड, कैंट स्थित दिलकुशा लॉन में आयोजित दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का समापन बुधवार को हुआ । दूसरे दिन अटल स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की स्मृति में पांच सालों से इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है | इस साल यह खास था क्योंकि अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है ।
अटल स्वास्थ्य मेले में सरकारी के साथ निजी चिकित्सालयों ने भी अपनी सेवाएं दीं जिसमें निःशुल्क जांच, इलाज और दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन 14,100 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में ऑनलाइन ऐप ” एएसएम” के माध्यम से भी पंजीकरण किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में कैंसर, ह्रदय रोग संबधी जांचें हुयीं ।

इस मौके पर बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी सलाह के साथ साधनों का वितरण किया गया। इसके साथ ही होम्योपैथिक, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और यूनानी पद्धति का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया | योग के बारे में भी लोगों में काफी जिज्ञासा दिखी और स्टॉल पर बड़ी संख्या में इस सेवा का लाभ लिया ।
स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन दिव्यांगजनों को कुल 109 कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए । इसके साथ ही दूसरे दिन कुल 387 आयुष्मान कार्ड बने, 12 लोगों ने रक्तदान किया, 150 अल्ट्रा साउंड, 165 ईसीजी और हृदय रोग की जाँच के लिए 12 ईको हुए।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, सहित अन्य सहयोगी विभागों व संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया औ कहा कि वह बधाई के पात्र हैं क्योंकि बिना उनके सहयोग के इतना बड़ा आयोजन संभव ही नहीं है |
इस अवसर पर संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) तथा पाथ ने संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में सहयोग करते हुए फ़ाइलेरिया रोगियों शालिनी, सीमा, माधुरी शर्मा, राजकुमार लालता प्रसाद, महेंद्र की मदद से फ़ाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक किया।

इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्था ममता एचआईएमएस ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आभा आईडी, मातृ स्वास्थ्य, एनीमिया और जन्म के तुरंत बाद तथा छह माह तक केवल स्तनपान सहित अन्य स्वास्थ्य मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन करवाया । संस्था आलम्बन एसोसिएट चेरिटेबल ट्रस्ट ने अंगदान के बारे में लोगों को जागरूक किया और इसको लेकर जो भ्रांतियां हैं उनका निराकरण किया |

Previous articleमुख्यमंत्री आज करेंगे 100 दिवसीय टीबी अभियान की समीक्षा
Next articletea and coffee पीने से कम होता है, हेड व नेक के कैंसर का खतरा: study

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here