महाराष्ट्र के निजी रेजिडेंशियल स्कूल में 229 बच्चे कोरोना संक्रमित

0
765

 

Advertisement

 

 

न्यूज। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अब स्कूलों के बच्चों तक पहुंच चुका है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के वाशिम में 229 बच्चे और सोलापुर के दिव्यांग स्कूल में 42 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने पर राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
वाशिम के निजी रेजिडेंशियल स्कूल में 229 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी अन्य सभी छात्रों का टेस्ट करवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, 24 जनवरी को वाशिम में स्कूल खोलने के बाद आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद 14 फरवरी तक बच्चे होस्टल पहुंचने लगे कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए स्कूल में बाहर से आए बच्चों का टेस्ट शुरू किया गया । जांच में सबसे पहले 30 बच्चे संक्रमित मिले, जिसके बाद प्रशासन ने आनन फानन में सभी 327 बच्चों का टेस्ट कराया, जिसमें 229 बच्चे संक्रमित और चार स्कूल के कर्मचारी भी कोरोनावायरस पॉजिटिव आ गये है।
स्कूल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मौके की नजाकत को देखते हुए फिलहाल स्कूल को ही क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है, जो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें 5वीं से 8वीं क्लास के ज्यादातर छात्र शामिल हैं।

Previous articleसर्वाइकल स्पॉन्डोलाइटिस : जब गर्दन को हिलाना-डुलाना भी हो जाए मुश्किल
Next articleप्रतिभावान बेटियों के नाम होगा गांव का एक तालाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here