न्यूज। कूल्हे आैर पीठ के निचले हिस्से से जुड़ीं प्रदेश के बदायूं जिले की जुड़वां बच्चियों को दिल्ली के एम्स में 24 घंटे चली सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ डाक्टरों ने बताया कि दो वर्षीय बच्चियों का पेड़ू, रीढ की हड्डियां, मेरुदण्ड आैर आंतें जुड़ी हुई थीं। उन दोनों का मलाशय एक ही था आैर वे हृदय एवं रक्त वाहिकाओं संबंधी समस्याओं से भी पीड़ित थीं।
सर्जरी शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे से शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह नौ बजे तक चला। ऑपरेशन के दौरान सर्जन, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ आैर प्लास्टिक सर्जन समेत कुल 64 स्वास्थ्य कर्मियों ने योगदान दिया। वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि बच्चियों को बेहोश करने आैर ऑपरेशन की प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि दोनों बच्चियों के दिलों में छेद था। चिकित्सक ने कहा, ”बेहोशी की स्थिति में भी ऑपरेशन करने वाले चिकित्सकों को यह सुनिश्चित करना था कि बच्चियों की ह्दयगति जितनी संभव हो सके, उतनी सामान्य रह सके।
यह बड़ी चुनौती थी। ऑपरेशन के दौरान जांघों की रक्त वाहिकाएं एवं मलाशय एवं मेरुदंड को पुन: सामान्य किया गया आैर रीढ की हड्डियों को अलग किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.