279 किशोरियों के स्वास्थ्य की हुई जांंच, बना हेल्थ कार्ड

0
619

लखनऊ – राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत मंगलवार को जिले के मॉल, मलिहाबाद ब्लाक सहित शहर के ए.पी.सेन गर्ल्स मेमोरियल इंटर कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्य्रकम (आरबीएसके) के नोडल अधिकारी व् अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम में 10 से 19 साल की कुल 279 किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच कर उनकी स्क्रीनिंग की गयी। इसके तहत खून की जाँच, लम्बाई, वजन की जाँच कर उनका स्वास्थ्य कार्ड बनाया गया साथ ही में उनसे मासिक धर्म पर भी बात की गयी। सरोजिनी नगर आरबीएसके टीम की डॉ. दीप्ति ने बताया कि नौ किशोरियों का हीमोग्लोबिन 10 से कम, आठ किशोरियों में अनियमित मासिक धर्म व् 11 किशोरियों में मासिक धर्म के दौरान पेट में दर्द की समस्या सामने आई।

Advertisement

किशोरियों के आँखों की भी जाँच की गयी व समस्याग्रस्त किशोरियों को शनिवार को सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया है जहाँ इन्हें सलाह और दवाएं दी जाएँगी। इस अवसर पर समेकित बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) द्वारा पोषाहार से बने व्यंजनों जैसे इडली, अप्पे, ढोकला, मोमो, हलवा, लड्डू, मेवा बर्फी, मौसमी फल, सब्जियों, गुड़, चना आदि का प्रदर्शन भी किया गया तथा इसके महत्व के बारे में भी किशोरियों को बताया गया | साथ ही साथ आरकेएसके से सम्बंधित आईईसी प्रपत्र भी दिए गए।

इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद हर्षित दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार की बहुत ही अच्छी पहल है। सभी को इस कार्य्रकम में सहयोग करना चाहिए ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। सरकार इस कार्यक्रम के द्वारा किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं को दूर करने का एक सफल प्रयास कर रही है जिसमें आप सभी की सहभागिता जरूरी है क्योंकि आगे चलकर आपकी शादी होगी और माँ बनेंगी अगर आप स्वस्थ होंगी तभी आपका होने वाला बच्चा भी स्वस्थ होगा।

डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआईसी) के मैनेजर डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि किशोरियों में खून की कमी अर्थात एनीमिया की समस्या प्रमुख है। ऐसी किशोरियों की आँखें, नाखून व हथेलियाँ सफ़ेद हो जाती हैं, जल्दी थकान आती है, चक्कर आते हैं व पैरों में सूजन आ जाती है। आरकेएसके के तहत वीकली आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 10-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की नीली गोली (110 मिग्रा आयरन एवं 500 माइक्रोग्राम फोलिक एसिड) हर सप्ताह खिलाई जाती है। किशोरियों में इसका मुख्य कारण जंक फ़ूड का सेवन व् पेट के कीड़ों का होना है।

इस आयु में पौष्टिक भोजन का सेवन शारीरिक परिपक्वता लाने में मदद करता है। इससे ताकत मिलती है, पढ़ने लिखने व् खेलकूद में मन लगता है, रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है व् शारीरिक व् मानसिक विकास होता है। जब हम जंक फ़ूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर, समोसा, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन करते हैं तो यह खाने में स्वादिष्ट तो होते हैं लेकिन इनमें पौष्टिकता के नाम पर कुछ भी नहीं होता है। इन खाद्य पदार्थों में नमक व चीनी की मात्रा अधिक होती है जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं।

एविडेंस एक्शन के राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला समन्वयक सुधीर वर्मा ने बताया कि एनीमिया का मुख्य कारण पेट में कीड़े होना है। इसके लिए साल में 2 बार (फरवरी एवं अगस्त ) कृमि मुक्त दिवस मनाया जाता है। यह 29 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसमें 1-19 वर्ष की आयु के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। 1-2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली (200 मिग्रा) पीसकर पानी के साथ और दो से तीन साल के बच्चों को पूरी गोली पीसकर खिलाई जाएगी। 3-19 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की एक गोली चबाकर खानी है। जो बच्चे इस दिन दवा नहीं खा पायेंगे उन्हें 30 अगस्त से 4 सितम्बर तक मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जायेगी।

इस अवसर पर एक्स्टेम्पोर, क्विज़ व् पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रथम पुरस्कार दसवीं कक्षा की राधिका यादव, द्वितीय पुरस्कार बारहवीं कक्षा की अंजू मौर्या व् तृतीय पुरस्कार भी बारहवीं कक्षा की मुन्नू मौर्या को मिला।
इस कार्यक्रम के आयोजन में गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार), वात्सल्य व् एविडेंस एक्शन संस्था ने भी अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर सरोजिनी नगर की आरबीएसके टीम के डॉ.वी.राम वर्मा, ओप्टीमिस्ट्रिक दीप्ति शर्मा, एएनएम रीना यादव, काकोरी आरबीएसके टीम से डॉ. सईद व डॉ. श्रुति, आईसीडीएस से मुख्य सेविका अर्चना सोनकर, मिथिलेश वर्मा, ऋचा श्रीवास्तव, पूनम वर्मा, कोलेज की प्रधानाचार्या असोषी घोष, गैर सरकारी संगठन वात्सल्य से डॉ. ज़ोहा व कालेज की अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleमाधव मन्दिर में जन्माष्टमी अलग अंदाज में मनेगी, भक्तों को सूफी अंदाज में भजनों का आनन्द मिलेगा
Next articleचाइनीज़ वस्तुओं को जलाकर व्यापारियों ने किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here