तीन चक्रों की सुरक्षा के बीच लॉरी इमरजेंसी शुरू

0
567

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आठ दिन लॉरी कार्डियोलॉजी में बंद पड़ी इमरजेंसी पुलिस के साये में शुरू कर दी गयी। इमरजेंसी में डाक्टरों की सुरक्षा के तीन चक्रों में करते हुए सुरक्षा गार्ड, पीएसी के जवान व पुलिस बल तैनात किया गया है। अपनी सुरक्षा पुख्ता होने के बाद ही डाक्टरों ने कार्डियक इमरजेंसी शुरू कर दी है। केजीएमयू के लॉरी कार्डियोलॉजी में पिछले शुक्रवार को इमरजेंसी में मरीज की मौत होने पर तीमारदारों ने डाक्टरों को दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया था। इसके बाद डाक्टरों ने लॉरी कार्डियोलॉजी में इमरजेंसी बंद दी थी। केजीएमयू प्रशासन ने मरीजों की व्यवस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर की कैजुअल्टी में कार्डियक इमरजेंसी शुरू कर दी थी, लेकिन मरीजों को ट्रामा सेंटर पहुंच कर इलाज कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारी लगातार इमरजेंसी को शुरू करने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement

पुलिस व केजीएमयू केअधिकारियों ने निरीक्षण कराके डाक्टरों को इमजेंसी शुरू कराने के लिए कहा गया। फिर भी डाक्टर नही माने थे। पुलिस व केजीएमयू की कई चरणों में चली बैठक के बाद डाक्टरों ने लॉरी की इमरजेंसी शुरू करने की हामी भरी थी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि लॉरी इमरजेंसी में तीन चक्रों में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। पहले प्रति पाली छह पीएमसी के जवानों के तीन पुलिसकर्मी तथा नौ सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी गेट पर ही बैरिंकगेटिंग लगा दी गयी है। यहां से मरीज को डाक्टर रिसीव कर लेंगे आैर इलाज शुरू कर देंगे। मरीज के साथ किसी भी हालत में दो तीमारदार ही अंदर जा सकेंगे। अन्य तीमारदारों को तीन चक्रों की अनुमति के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा। डा. शंखवार ने बताया कि लॉरी के बाहर पुलिस चौकी में सायरन भी लगाने का प्रस्ताव है। जो कि इमरजेंसी से जुड़ा रहेगा। अगर कोई बवाल करने की कोशिश करता है तो सायरन बजने पर सब अलर्ट होकर इमरजेंसी पहुंच जाएंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलोकसभा की कार्यवाही का पुराना ऑडियो, वीडियो ऐप पर होगा
Next articleएम्स के साथ मिलकर बालयौन अपराधियों का होगा मनोवैज्ञानिक आंकलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here