लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में शनिवार को हुई मेडिसिन व आर्थोपैडिक विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों के बीच हुई जमकर मारपीट की जांच रिपोर्ट तीन दिन के बाद अभी नहीं पूरी हुई है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि तीन दिन कार्य दिवस में जांच रिपोर्ट होने के बाद बृहस्पतिवार या शुक्रवार को आने की उम्मीद है। उधर मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों में निलम्बन होने के कारण आक्रोश व्याप्त है।
ट्रामा सेंटर में आर्थोपैडिक विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों ने नशे की हालत में मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों के साथ जमकर मारपीट की थी। इस दौरान दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई घायल भी हो गये थे। इस घटना में केजीएमयू प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए पहले आठ फिर छह रेजीडेंट डाक्टरों को निलम्बित कर दिया था। केजीएमयू प्रशासन जांच कमेटी बना कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था, नियमनुसार आज जांच कमेटी को अपनी रिपोर्ट देनी चाहिये थी, लेकिन आज अवकाश होने के कारण जांच रिपोर्ट नहीं दी जा सकी है।
परन्तु बताया जाता है कि जांच क मेटी अभी कल भी जांच रिपोर्ट को नहीं प्रस्तुत कर सकेगी। उधर जांच में मेडिसिन विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों को निलम्बित करने पर आक्रोश है। उनका कहना है कि आर्थोपैडिक विभाग के रेजीडेंट डाक्टरों ने हमला कि या था। नशे की हालत में भी वही लोग थे, फिर भी कार्रवाई का हिस्सा हमें बनाया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.