तीन वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे भी सीखेंगे योग

0
685

डेस्क। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने रविवार को कहा कि तीन साल से अधिक आयु के सभी बच्चों को देशभर के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर योग सिखाया जायेगा। श्रीमती गांधी ने बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी गांव में आंगनवाड़ी बच्चों के लिए योग सा का उद्घाटन कर रही थी। उन्होंने कहा कि कहा कि देश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों का स्वास्थ्यवद्र्धक भविष्य सुनिश्चित करने के लिए पूरे वर्ष योगाभ्यास कराया जायेगा। इसके अलावा राज्यों के सभी’बाल देखभाल संस्थानों”को भी योग दिवस मनाने को कहा गया है।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने देशभर की आंगनवाडियों में अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव 2017 की शुरुआत करते हुए छोटे बच्चों के साथ योग किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव 2017 के लिए शुभंकर’योगीराज”भी जारी किया।
अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव 2017 देशभर की सभी 13.52 लाख आंगनवाड़ी केन्द्रों ं में मनाया जाएगा। इसमें लगभग 10 करोड़ बच्चों की भागीदारी होगी। आंगनवाड़ियों में नियमित योग सा का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके।

Previous articleलैब टेक्नीशियन एसो. में अध्यक्ष बने सुरेश रावत
Next articleरामचरित मानस को राष्ट्र ग्रंथ बनाने का लिया है संकल्प : रामभद्राचार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here