31 मार्च 2017 के बाद 10 से ज्यादा पुराने नोट रखने पर हो सकता है जुर्माना!

0
1516
Photo Source: http://www.hindustantimes.com/business-news

मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर एक और सख्त पहल की है। आज केन्द्रीय कैबिनेट ने नया अध्यादेश पास किया है जिसके अनुसार 500 और 1000 के नोटों को 10 की संख्या से ज्यादा रखने पर सजा के तौर पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सरकार ने यह प्रावधान किया है कि किसी के पास 500 और 1000 के 10 से ज्यादा नोट न रहें।

Advertisement

मुकदमा कायम किया जा सकेगा –

गौरतलब है कि पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर को समाप्त हो रही है। इसके बाद 31 मार्च 2017 तक आरबीआई के काउंटरों पर पुराने नोटों को सीधे जमा कराया जा सकता है। सरकार के अध्यादेश के मुताबिक 31 मार्च 2017 के बाद जिसके पास 500 या 1000 के पुराने नोट के 10 नोटों से ज्यादा होंगे, उस पर मुकदमा कायम किया जा सकेगा और इसे अब अपराध माना जाएगा। कहा जा रहा है कि अध्यादेश के अनुसार नियम का उल्लंघन करने पर 50000 रुपये का आर्थिक दंड या जब्त राशि का पांच गुना, जो भी ज्यादा होगा, जुर्माने के तौर पर देना होगा।

नगरीय मजिस्ट्रेट इस कानून से जुड़े उल्लंघन के मामलों की सुनवाई करेगा। अध्यादेश में आरबीआई के निदेशकों की सिफारिशें भी शामिल हैं। 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट सीधे तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक में जमा होंगे।

Previous articleसर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए परफेक्ट वर्कआउट
Next articleनवजात सलामत रहे, पिता कर रहे फरियाद, मां कर रही दुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here