लखनऊ – 6 व 7 जून को हुई 400 फार्मेसिस्टों की काउंसिलिंग में फार्मेसिस्ट के पद पर चयन हेतु पात्र पाये गये 341 अभ्यर्थियों की चयन सूची स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जारी कर दी गयी। जारी की गयी नियुक्ति सूची में वर्ष 2002 बैच के फार्मेसिस्ट शामिल हैं, ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चरणबद्ध तरीके से बेरोजगार फार्मेसिस्ट नियुक्ति किये जा रहे हैं। चयनित फार्मासिस्टों से अपनी तैनाती हेतु तीन तीन जनपदों का आनलाइन विकल्प भी पंद्रह दिन के भीतर मांगा गया है।
नवनियुक्त फार्मेसिस्टों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महामंत्री अतुल मिश्र, अध्यक्ष सुरेश रावत, उपाध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी व सर्वेश पाटिल के साथ डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एशोसियेशन उ प्र के अध्यक्ष संदीप बडोला, प्रदेश महामंत्री श्रवण सचान, डी पी ए लखनऊ के प्रवक्ता ए के सचान, आडीटर जितेंद्र कुमार सिंह पटेल, उमेश मिश्र, रवीन्द्र नाथ धर द्विवेदी, अखिल सिंह, संगीता वर्मा सहित डीपीए के कई पदाधिकारियों ने सभी नवनियुक्त फार्मासिस्टों को हार्दिक बधाई दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.