लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को चार मौतें हो गई। इनमें दो राजधानी की है और दो अन्य जनपदों की है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक लखनऊ के वजीरगंज निवासी 50 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई।
डॉक्टरों के अनुसार मरीज को संक्रमण के अलावा कार्डियक की अन्य बीमारी भी थी। इलाज के दौरान मरीज का कार्डियक फेल हो गया और उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार लखनऊ के ही 70 वर्षीय पुरुष को 13 अगस्त को कोरोना संक्रमण होने के कारण भर्ती कराया जाता था। डॉक्टरों के अनुसार भर्ती के समय हालत गंभीर बनी हुई थी। इसी प्रकार अन्य जनपदों में हरदोई से 72 वर्षीय पुरुष को 8 अगस्त को कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को लिवर तथा अन्य जटिल बीमारियां थी। मरीज की बीती रात में मौत हो गई। हरदोई के ही नयागांव कोतवाली देहात निवासी 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना संक्रमण के अलावा पेसमेकर भी लगा था। उसे कार्डियक दिक्कत भी हो रही थी, लेकिन उसकी मौत रेस्पेटरी फेल्योर होने के कारण मौत हो गई।