429 नर्सों की पदोन्नति पर खुशी की लहर

0
1397

लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स(नर्सिंग आफिसर) ,जिनकी जुलाई 1999 तक की नियुक्त थी । इन सभी लोगों को पदोन्नत करके सिस्टर इंचार्ज (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर)बना दिया है, जिससे नर्सिग संवर्ग में लगभग 429 नर्सेज को पदौन्नति मिली है। जिससे पूरे नर्सिंग संवर्ग में काफी खुशी है,इस पदोन्नति की खुशी में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारीगण महानिदेशक डॉ० डी एस नेगी,निदेशक (नर्सिंग)डा०जनार्दन मणि त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक नर्सिंग को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि इसके साथ ही महानिदेशक से निवेदन भी किया गया कि अब प्रान्तीय चिकित्सा सेवा विभाग में लगभग 5000 पद स्टाफ नर्सेज के रिक्त हैं। कृपया जल्द से जल्द अधियाचन भेज कर अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग से सभी स्टाफ नर्सेज के रिक्त पदों पर जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने हेतु निवेदन किया जाय। इनके साथ में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के आईनिस चाल्स, वायलेट विनीता विलियम, मंजू सिंह, प्रेम शीला, रेनू पटेल ,रीता भदौरिया, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र श्रीवास्तव, व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Previous articleअसलहे के बल पर रविंद्र पल्ली में लाखों की डकैती
Next articleबुजुर्ग व बीमार टीकाकरण को जाएँ ,यह सावधानी अवश्य अपनाएँ : डॉ. सूर्यकान्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here