लखनऊ। कम समय में यूपी में संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं। सर्वाधिक आबादी वाले राज्य में योगी के यूपी मॉडल से कोरोना पूरी तौर पर नियंत्रित है। यहां नए केसों की संख्या अब 60 से भी कम हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों और कई देशों में रोज यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में महज 59 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए वहीं, दूसरे प्रदेश जिसकी आबादी यूपी से कहीं कम है वहां हजारों की संख्या में रोज नए केस मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बावजूद सरकार ने जांच के दायरे को बढ़ाते हुए जांच प्रदेश के सभी जनपदों में बीएसएल टू लैब के संचालन पर जोर दे रही है। 11 जनपदों में बीएसएल टू लैब के शुभारंभ संग जल्द ही 30 अन्य जनपदों को लैब की सौगात योगी सरकार देगी। अब तक प्रदेश में 44 जनपदों में आरटीपीसीआर प्रयोगशालाएं स्थापित की जा चुकी हैं।
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है। पिछले 24 घटों में 149 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी दर्ज की गई वहीं, रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 02 लाख 35 हजार 959 कोविड सैम्पल की जांच की गई प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 10 लाख 81 हजार से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं, जो दूसरे राज्यों से कहीं अधिक है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1500 से कम हो गए हैं ,अब महज 1,489 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। अब तक 16 लाख 83 हजार 319 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश के 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया, जबकि 32 जनपदों में इकाई की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज की पुष्टि नहीं हुई। संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार सीएचसी व पीएचसी स्तर पर “हेल्थ एटीएम” की स्थापना कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना संक्रमण को मात देने में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हो रहा है। कोविड टीकाकरण में यूपी देश के दूसरे प्रदेशों में अव्वल है। अब तक 03 करोड़ 80 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें 03 करोड़ 19 लाख से अधिक वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश समेत यूपी से कम आबादी वाले दूसरे प्रदेशों को टीकाकरण में योगी सरकार ने पीछे छोड़ दिया है।