सोमवार को 4566 कोरोना संक्रमित

0
608

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा सोमवार को पांच हजार से कम रहा। आंकड़ों के अनुसार 4566 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, जबकि इससे ज्यादा कोरोना संक्रमण ठीक होने वालों का आंकड़ा 6035 पर पहुंच गया। हालांकि कोरोना संक्रमण से विभिन्न कोविड हास्पिटलों में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।
राजधानी में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पांच हजार से ऊपर ही चल रहा था। सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4566 तक पहुंचा। काफी दिन बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। इसके विपरीत कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज 6035 रही। बताते चले कि पिछले चार- पांच दिनों से कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा छह हजार के ऊपर ही चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि लगातार कोशिशों के बाद मरीजों में जागरूकता हो रही है। इसके अलावा व्यापारियों के खुद के लॉक डाउन से लोग जागरूक हुए। वींक ऐंड लाक डाउन भी कारगर है। उनका कहना है कि कोरोना के चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिग व मास्क का प्रयोग बेहद जरुरी है। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि अभी भी आवासीय कालोनियों में कोरोना संक्रमण व्यापक रूप में फैल रहा है। इंदिरा नगर कालोनी अभी संवेदनशील कालोनी बनी है। गोमती नगर में भी कोरोना संक्रमण तेज है। अगर देखा जाए तो आशियाना, कृष्णा नगर,आलमबाग में भी कोरोना संक्रमण कम नही हो रहा है। अगर देखा जाए तो दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बढ़ गया है। इनमें मोहनलालगंज, निगोंहा, काकोरी, मलिहाबाद, सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पर एक ही परिवार में एक से ज्यादा मौत तक हो चुकी है। सोमवार को राजधानी के विभिन्न कोविड हास्पिटलों में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।

Previous articlePGI :कर्मियों के लिए 72 बिस्तर आरक्षित
Next articleजान बचाने के काम नहीं आता रेमेडेसिविर : डा. सूर्यकांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here