लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 46 कोरोना संक्रमित मिले है। वही 16 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये है। राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
इस अलर्ट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों के साथ बैठक के बाद जारी किया है। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ओपीडी व इमरजेंसी में मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीज सबसे ज्यादा प्रकोप चिनहट और सरोजनीनगर क्षेत्रों में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों क्षेत्रों में आठ-आठ लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसके बाद इन्दिरानगर क्षेत्र में सात लोग संक्रमित मिले हैं। वही अलीगंज क्षेत्र में छह लोग कोरोना संक्रमित है। इसके अलावा एनके रोड में पांच लोग संक्रमित है। जबकि सिल्वर जुबली में चार और आलमबाग में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोहनलालगंज, गोसाईगंज व रेडक्रास में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। कान्टैक्ट ट्रेसिंग में पांच लोग संक्रमित मिले।
इसके अलावा यात्रा से वापस लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। सर्दी जुकाम और बुखार आने के बाद जांच कराने वालों में आठ मरीज संक्रमित मिले। एक मरीज की दोबारा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। सात दिन बाद मरीज की दोबारा जांच हुई थी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे है। सावधान रहने की आवश्यकता है। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा मुख्य सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों के संग बैठक की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दे दिये है। इमरजेंसी में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच करायी जाएगी। जांच के बाद ही वार्ड में मरीज को शिफ्ट किया जाए। बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत दूसरे अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।