लखनऊ । राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। 507 मरीजों का आंकड़ा आज रक्षाबंधन के दिन पहुंच गया। स्वास्थ विभाग के अनुसार लगातार क्षेत्र में बढ़ रही जांच की सुविधा से लोग जांच कराने आगे आ रहे हैं। जिसके कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है,
Advertisement
लेकिन संक्रमित मरीज मिलने के बाद उसको होम आइसोलेशन कर दिया जाता है या फिर उसकी स्थिति के अनुसार अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया जाता है। इससे संक्रमण आगे बढ़ नहीं पाता है। आवासीय कॉलोनियों में लगातार बढ़ रहा है। आलमबाग क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों में लगातार संक्रमण बढ़ा रहा है यही नहीं इंदिरा नगर, सरोजनी नगर क्षेत्रों में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।