लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान के 4403 नए मामले सामने आए हैं, जबकि राजधानी लखनऊ में 549 नये कोरोना के मिले है। पिछले कुछ दिनों की तरह रविवार को भी नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में 5656 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कुल 157710 सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह अब तक कुल 9625076 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 4403 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 387085 हो गई है। इसमें से 325888 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब बढ़कर 84.19 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 549 नये मरीज लखनऊ में, 263 प्रयागराज में, 229 गाजियाबाद में, 204 गौतमबुद्ध नगर में, मेरठ में 191, कानपुर नगर में 179 आैर लखीमपुर खीरी में 137 नये मारीज सामने आये हैं, जबकि सर्वाधिक 11 कोरोना मरीजों की लखनऊ में, 07 कानपुर नगर में, 06 गोरखपुर में, 05 कुशीनगर में, 04 प्रयागराज में आैर 03 कोरोना मरीजों की कुशीनगर में मौत हुई है।