लखनऊ – एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेटंर में छह बिस्तर बढ़ा दिए गए हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। जल्द ही अगले महीने तक 10 बिस्तर आैर बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अभी यहां 60 बेड पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एसजीपीजीआई के द्वारा 31 जुलाई 2018 से शुरू किए गए एपेक्स ट्रामा सेटंर में 60 बिस्तरों पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यहां ट्रामा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, क्रिटिकल केयर, आर्थोपेडिक्स, गायनोकोलॉजी, रिहैबिलिटेशन की सुविधाएं दी जा रही हैं।
दावा है कि 24 घंटे ब्लड बैंक के साथ ही 64 स्लाइस सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य सुविधाएं भी मरीजों को दी गई है। करीब 11 महीने से यहां अत्यंत गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लगातार मरीजों की भीड़ होने की वजह से यहां से तमाम मरीजों को लौटाना पड़ता है। अब यहां छह बिस्तर बढ़ा दिए गए हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। ट्रामा प्रभारी प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि बिस्तर बढ़ाने पर मरीजों की देखभाल के लिए नर्सिंग स्टाफ की जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि शासन में प्रस्ताव भेजा गया है। अगले महीने तक कुछ स्टाफ मिलने की उम्मीद है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.