लामार्ट ब्वायज के 6 स्टाफ, कोरोना संक्रमित

0
1181

 

Advertisement

 

NEWS -लामार्ट बॉयज स्कूल में बुधवार को एक साथ छह स्टाफ के लोगो रिपोर्ट कोविड -19 पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को यहां के करीब 40 लोगों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे, जिनमें से छह स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें इसके बाद टीम ला मार्ट में जांच करने के लिए पहुंची। इसकी जानकारी फैलते ही अभिभावकों में भय व्‍याप्‍त हो गया है, क्‍योंकि एक मार्च से स्‍कूल खुलने जा रहे है।

 

प्रदेश भर में एक मार्च से कक्षा छह से आठ तक के स्‍कूल खोले जाने के आदेश हैं। इसे लेकर स्‍कूलों को कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन भी करना है। महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में कोविड 19 की दूसरी लहर को लेकर यूपी में भी अलर्ट कर दिया गया है। इसी के तहत स्‍कूल कोविड 19 की जांच करवा रहे हैं। सीएमओ के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को करीब 350 लोगों के नमूने लामार्ट से लिए गए हैं। उन्होंने बताया की लामार्ट में पॉजिटिव पाए गए लोग वहीं के कर्मचारी हैं। जिन 442 लोगों के नमूने लिए गए हैं, वह सभी भी स्टाफ ही हैं। एसीएमओ डॉक्टर एमके सिंह ने बताया कि छह लोगों के पॉजिटिव होने के बाद एहतियात के तौर पर ला मार्ट के अन्य सभी लोगों के नमूने ले लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रकरण की सावधानीपूर्वक नजर बनाए हुए है। अन्य स्कूलों में भी स्टाफ के लोगों की जांच तेजी रही है।

Previous articleआज टीका लगवाने से चूक गए, तो पड़ेगा पछताना
Next articleबार-बार प्यास लगे तो शुगर की जांच कराएं , यह सावधानी बरतें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here