लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में मेडिसिन विभाग और सोल्यूशन फॉउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन हिमेटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके त्रिपाठी एवं डिपॉर्टमेंट ऑफ मेडिसिन के डॉ. डी हिमांशु ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. ए के त्रिपाठी ने बताया कि 18 से 60 साल तक की उम्र का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है तथा रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान करके मन में यह संतोष का भाव उत्पन्न होता है कि कुछ अच्छा किया।
डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि कई वर्षों से इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाता रहा है, जिससे गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही डॉ. हिमांशु ने बताया कि इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के संदर्भ में व्याप्त भ्रांतियों का दूर करना भी है।
इस अवसर पर डॉ. सौरभ पालीवाल, डॉ. भूपेन्द्र प्रताप, तेज प्रताप व अन्य लोगों ने मुख्य रूप से सहयोग किया। इसके अलावा डॉ. एलएस तिवारी, अमित पाठक, संतोष कश्यप, भानुप्रताप, पंजवानी, नवीन विरमानी एवं जैनेन्द्र राय ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.