लखनऊ। राजधानी में Covid -19 संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा एक नए आयाम तक पहुंच रहा है। मंगलवार को राजधानी की बात करें तो यहां पर मरीजों का आंकड़ा 612 पहुंच गया था। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तर कम पड़ गए, तो होम आइसोलेशन में मैं पहुंचे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग दवा की किट तक नहीं पहुंच पाया।
आलमबाग क्षेत्र में में एक ही परिवार के पांच संक्रमित हो गए हैं। परिवार में बुजुर्ग महिला से लेकर बच्चे तक शामिल हैं। लेकिन तमाम दावों के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग इस परिवार को दवा का किट तक नहीं मुहैया करा सका है। नहीं नहीं किसी की स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने इनसे संपर्क करने की कोशिश की है और ना ही दवाओं का किट पहुंचा है। इसी प्रकार राजधानी में एक बड़े निजी स्कूल के मालिक संक्रमण की चपेट में आ गये।