लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी में तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चपेट में आम व्यक्ति ही नहीं इलाज कर रहे डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। राजधानी में आज कुल 621 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की चपेट में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय 2 डॉक्टर आ गए हैं। इनमें एक दंत संकाय और एक मेडिसिन विभाग का बताया जाता है।
बताते हैं कि कई डॉक्टर और संक्रमित हैं, जोकि होम आइसोलेशन मैं चले गए हैं। इसके अलावा पीजीआई के कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिन्हें होल्डिंग एरिया में भर्ती करा कर के इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा इंदिरा नगर बाल महिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन और उनका सहयोगी भी कोरोना संक्रमित है। यह दोनों लगातार कोरोना जांच टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा जीपीओ का एक कर्मी भी संक्रमित मिलने पर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा गोमती नगर इंदिरा नगर सहित पुराने लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ विभाग का कहना है कि ज्यादातर मरीज बिना लक्षणों वाले हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है और गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।