लखनऊ में 664 कोरोना मरीज

0
637

लखनऊ। लखनऊ में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 664 कोरोना वायरस मरीज पाए पाजिटिव आने के अलावा राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 664 मरीज पाए गए हैं, हालांकि यहां इन 24 घंटों में डिस्‍चार्ज होने वालों की संख्‍या भी 680 है। प्रदेश में यह संख्‍या 4862 है। इस अवधि में पूरे राज्‍य में 62 लोगों की मौत हुई है।
आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।
 

Advertisement

आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4213 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 38, हसनगंज 19, गोमतीनगर 52, महानगर 28, हजरतगंज 29, मड़ियांव 16, रायबरेली रोड 30, चैक 29, जानकीपुरम 21, विकासनगर 15, कैंट 15, आलमबाग 21, आशियाना 33, अलीगंज 22, सरोजनीनगर 19, चिनहट 32, सहादतगंज 15, कैसरबाग 20, नाका 18, संुशान्त गोल्फ सिटी 10, कृृष्णानगर 14, पारा 15, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Previous articleबेटी ने मारी थी मां और भाई को गोली
Next articleचलेगी मेट्रो ट्रेन, नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here