लखनऊ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक जी के कर कमलों से 69 वीं टीबी सील कैंपेन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने सर्वप्रथम टीबी सील का विमोचन किया और समाज के सभी वर्गों का उत्तर प्रदेश से टीवी मुक्त करने में सहयोग मांगा।
इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल हजरतगंज लखनऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने ₹21000/ का दान उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन को दिया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश टीवी एसोसिएशन के चेयरमैन आर सी त्रिपाठी भूतपूर्व महासचिव राज्यसभा भारत सरकार, उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन के अवैतनिक सचिव डॉ टी पी सिंह केजीएमयू के डॉ आर एस कुशवाहा व डॉ राजीव गर्ग, आगरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संतोष कुमार, लखनऊ की श्रीमती विद्या यादव आरबी सिंह, डॉ आशुतोष कुमार दुबे, प्रभुनाथ सिंह इलाहाबाद, डॉ डी एस शुक्ला, के एन पाटनी एवं शिवकुमार सिंह , विनय कृष्णा तथा कृष्ण मुरारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टीबी सील जो धन प्राप्त होता है, उसका उपयोग उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन टीबी की रोकथाम, उपचार, बचाव, प्रचार प्रसार, तथा शोध कार्यों में खर्च करती है। उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन की स्थापना सन 1939 में पंडित विजय लक्ष्मी के द्वारा किया गया था, और उसी समय यह तय किया गया कि उत्तर प्रदेश टीबी एसोसिएशन का पदेन अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश होंगे। तब से आज तक यह पद महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के द्वारा धारित किया जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.