बढ़ रहा प्रकोप, शहर में 707 कोरोना संक्रमित

0
825

लखनऊ। प्रदेश में राजधानी में सर्वाधिक 707 नए कोरोना केस पता चले हैं। पूरे प्रदेश में 4467 नए मामले सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हुई है। विभाग द्वारा शुक्रवार 7 अगस्त को जारी सूचना के अनुसार बीते 24 घंटों में लखनऊ में कोरोना संक्रमण का वीभत्स रूप सामने आया है। अब तक के सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए लखनऊ में बीते 24 घंटों में 13 मौत मौतें हुई हैं, जिससे लखनऊ में कुल मरने वालों का आंकड़ा 138 हो गया है, इस अवधि में यहां 707 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में मरने वालों की बात करें तो सर्वाधिक 13 मौतें लखनऊ में होने के अलावा कानपुर नगर में नौ, आजमगढ़ में 6, प्रयागराज में पांच, गोरखपुर में चार, वाराणसी, बलिया में तीन-तीन, बरेली, कुशीनगर में दो-दो तथा झांसी, मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, अयोध्या, रामपुर, शाहजहांपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, मिर्जापुर, बहराइच, बिजनौर, मऊ, बदायूं और फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Advertisement

 

नये केसों में लखनऊ में 707 के अलावा कानपुर नगर में 393, वाराणसी में 271, बरेली में 211, प्रयागराज में 164, गोरखपुर में 140, गोंडा में 119, गौतम बुद्ध नगर में 61, गाजियाबाद में 97, झांसी में 42, जौनपुर में 59, मेरठ में 29, मुरादाबाद में 51, बलिया में 98, आगरा में 43, अलीगढ़ में 60, देवरिया में 88, गाजीपुर में 82, बाराबंकी में 52, बुलंदशहर में 22, अयोध्या में 54, आजमगढ़ में 77, रामपुर में 39, शाहजहांपुर में 44, सहारनपुर में 63, हरदोई में 30, संत कबीर नगर में 46, चंदौली में 45, मथुरा में 35, संभल में 28, बस्ती में 24, महाराजगंज में 77, उन्नाव में 45, कुशीनगर में 41, सिद्धार्थ नगर में 40, कन्नौज में 44, पीलीभीत में 41, सुल्तानपुर में 51, मुजफ्फरनगर में 13, इटावा में 31, मिर्जापुर में 39, बहराइच में 88, फिरोजाबाद में 25, मैनपुरी में 37, बिजनौर में 29, अमरोहा में 17, सोनभद्र में 18, रायबरेली में 33, जालौन में 37, भदोही में 13, प्रतापगढ़ में 52, मऊ में 68, सीतापुर 16, लखीमपुर खीरी में 29, फतेहपुर 26, बागपत में 14, बदायूं में 13, फर्रुखाबाद में 22, अमेठी में 45, औरैया में 25, शामली में 26, ललितपुर में 19, कासगंज में 14, एटा में 12, कौशांबी में तीन, कानपुर देहात में आठ, बलरामपुर में 22, हमीरपुर में 11, अंबेडकरनगर में 16, बांदा में दो, हाथरस में चार, चित्रकूट में 7 और श्रावस्ती में 16 नए केस मिले हैं। इस अवधि में 3432 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, इसके बाद डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 66834 हो गया है, अब तक कुल 1981 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 44,563 लोगों का इलाज चल रहा है।

Previous articleइंदिरा नगर वार्ड में समरसेबल पंप का लोकार्पण
Next articleपीजीआई जैसी नकली कोरोना रिपोर्ट कम शुल्क में दी जा रही थी मरीजों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here