लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी में बढ़ रहा है। सोमवार को 75 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है । स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 32लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये है, जबकि राजधानी में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 411 से ज्यादा बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना की पिछली लहर की तरह चिनहट, अलीगंज में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को कैसरबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14 कोरोना संक्रमित मिले है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। विशेष कर राजधानी में कुछ क्षेत्र बेहद कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हो गये है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रकोप कैसरबाग के आस-पास क्षेत्रों में मिला है। यहां 14 लोग संक्रमित हैं। क्षेत्र में मरीज मिलने के बाद सम्पर्क में आने वालों की जांच करा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखा जाए तो वर्तमान में इस क्षेत्र में 42 से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में विशेष रूप जांच अभियान चल रहे है। वही सरोजनीनगर में नौ लोग संक्रमित हैं। आलमबाग, चिनहट, एनके रोड व सिलवर जुबली के आस-पास के आठ-आठ लोग संक्रमित है। अलीगंज व इंदिरानगर में छह-छह लोग कोरोना संक्रमित हैं। अमीनाबाद इलाके में पांच लोग संक्रमित मिले। ऐशबाग, काकोरी, माल में एक-एक लोग कोरोना संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना की जांच कराने वालों में 29 लोग संक्रमित मिले है। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल का कहना है कि संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार टीम काम कर रही है। सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।