लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने इलाज के बाद भी पेट दर्द और उल्टी से परेशान मरीज की लेप्रोस्कोपी सर्जरी करके परेशानी दूर कर दी। विशेषज्ञों ने जांच में मरीज के एड्रिनल ग्लैंड में 8 सेंटीमीटर का ट्यूमर देखा। विशेषज्ञ डा. ईश्वर राम दयाल के नेतृत्व में की गयी सफल सर्जरी में खास बात यह है कि अभी तक इतने बड़े ट्यूमर को निकालने के लिए पेट में बड़ा चीरा पड़ता था। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
संस्थान के विशेषज्ञ डा. ईश्वर ने बताया कि पेट दर्द और उल्टी की परेशान सचिन बदला हुआ नाम लोहिया संस्थान की ओपीडी में आया था। यहां यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ ईश्वर रामदयाल ने इलाज शुरू कर दिया आैर इसके साथ उसकी जांच करायी गयी। जांच में पता चला कि उल्टी व पेट दर्द का कारण एड्रिनल ग्लैंड में बड़ा ट्यूमर है, जिसको इससे पहले इलाज कर रहे डाक्टर नही पकड़ पाये थे। डॉ. रामदयाल ने इतने बड़े ट¬ूमर को देख तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि ट्यूमर का साइज काफी बड़ा होने के कारण हार्मोनल सिस्टम प्रभावित हो रहा था।
इस कारण मरीज को विभिन्न प्रकार की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा था आैर अलग- अलग प्रकार की दवा का सेवन भी करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि अभी तक इस ट¬ूमर को निकालने के लिए बड़ा चीरा लगाकर सर्जरी करनी पड़ती थी, परन्तु लेप्रोस्कोपी तकनीक से ट्यूमर निकाल दिया ग ट्यूमर का आकार करीब 8 सेंटीमीटर का था। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से सर्जरी करने में 24 घंटे में ही डिस्चार्ज कर दिया गया। संक्रमण के खतरे के साथ ही उसका खर्च भी कम आया।