8 एक्सपर्ट सरकारी डाक्टरों ने इस्तीफ़ा दिया, हडकंप

0
990

न्यूज । राजधानी के बलरामपुर अस्पताल के बाद अब इटावा जिला मुख्यालय पर स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (पुरूष) के आठ विशेषज्ञ डाक्टरो ने काम के बोझ से तंग आकर सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मच गया है। डाक्टरों के इस्तीफे के बाद अब केवल छह डाक्टरों पर पूरे अस्पताल की जिम्मेदारी आ गई है। डाक्टरों की इस कार्यवाही से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया।

Advertisement

डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डा.एस एस.भदौरिया ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को आठ विशेषज्ञ डाक्टरों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा उनको सौंपा है। उन्होने बताया कि त्याग पा देने वालों में रेडियालाजिस्ट डा. पारितोष शुक्ला, आई सर्जन डा. संजीव कुमार, मोहित सिंघल, डा. जयदेश कुमार, आर्थो सर्जन डा. विष्णु मेहरोाा, डा. अभिषेक स्वर्णकार, सर्जन डा. पीयूष तिवारी तथा डा, मंगल सिंह शामिल है।

डा. भदौरिया ने बताया कि इस्तीफा देने वाले अस्पताल में कार्यरत आठ विशेषज्ञ डाक्टरों ने अत्यधिक काम के कारण डयूटी करने में समर्थता जतायी है। उन्होने बताया कि चिकित्सको का आरोप है कि काम के बोझ को कम करने के लिये शासन द्वारा उचित व्यवस्था न करने के कारण सेवा से सामूहिक त्याग पा दिया है।

सभी डाक्टरो ने सीएमएस/सीएमओ को दिए गए त्याग पत्र में लिखा है कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सक, पोस्टमार्टम, इमरजेंसी, बीआरसी कैम्प, कोर्ट डयूटी, जेल डयूटी, विकलांग बोर्ड, वीआईपी डयूटी, तहसील दिवस, ओपीडी, ओटी, नसबंदी केन्द्र तथा स्वास्थ्य मेले में लगने वाली डयूटी के कारण अत्याधिक कार्य का दबाव महसूस कर रहे है जिससे मानसिक तथा शारीरिक रूप से परेशान है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेले का डीएनए निकालकर स्कूली बच्चों ने बना दिया विश्व कीर्तिमान
Next articleसुई धागा हिट, खुश है अनुष्का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here