83% vaccination with second dose

0
617

 

Advertisement

 

 

लखनऊ । राजधानी के 35 अस्पतालों मंे 85 बूथों पर शुक्रवार को 7486 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीनेशन कराया, इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक शामिल हुए। यह टीकाकरण 83 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वैक्सीनेशन सेन्टरों पर उन हेल्थ वर्करों को भी वैक्सीन लगायी गयी जो किसी कारणवश पहली बार नहीं लगवा पाए थे। दूसरी डोज 4261 हेल्थ वर्करों ने लगवायी तो पहली डोज 3225 हेल्थ वर्करों ने लगवायी।
दुबग्गा स्थित एरा मेडिकल कालेज में सर्वाधिक टीकाकरण 811 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया। इसी प्रकार किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 450 डाक्टर व कर्मचारियों ने टीका लगवाया। पीजीआई में 429 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगायी गयी, इसमंे 30 प्रतिशत लोगों ने पहली बार का टीका लगवाया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय भटनागर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी आदि ने अपनी दूसरी डोज बीएससी रेडक्रास में लगावाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत करायी। यहां पर 235 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। बलरामपुर अस्पताल में निदेशक डा. राजीव लोचन, चीफ फार्मासिस्ट एसएम त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों आैर कर्मचारियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी। यहां कुल 287 हेल्थ वर्करों को टीका लगा। वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में नोडल अधिकारी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. सलमान खान ने दूसरी डोज लगवायी। इसके बाद 160 हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन किया गया। इसी प्रकार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में 160, गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 422, टीएमएम हास्पिटल में 419, राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में 101 हेल्थ वर्करों पर अपना टीकाकरण किया।

Previous articleअस्पतालों सहित अन्य विभागों में काला फीता बांधकर आंदोलन शुरू
Next articleमुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान, फुटबाल खिलाड़ी का हुआ सफल आपरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here