लखनऊ। आज हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में बृहस्पतिवार को निर्धारित लक्ष्य के समीप पहुंचते हुए लगभग 86 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन प्रतिशत बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने मेहनत सफल बताते हुए प्रसंन्नता व्यक्त किया।
फ्रंटलाइन वर्कर के वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण था। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को 10428 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। फोनकॉल व जागरूकता के बाद इनमें 8981 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीनेशन कराने के लिए सेंटरों में पहुंचे। बृहस्पतिवार को पहले की तरह कोविशील्ड और को-वैक्सीन लगायी जानी थी। निर्धारित टारगेट में 9703 वर्कर को कोविशील्ड वैक्सीन लगाय जाना था, इनमें 8032 ने वैक्सीन लगवाई। वही फ्रंटलाइन वर्करों में से 725 को को-वैक्सीन लगायी जानी थी। मौके पर बूर्थो पर छूटे वर्कर को भी वैक्सीनेशन किया गया। आज कुल 8981 को वैक्सीन लगायी गयी, आंकड़ों के अनुसार लगभग 86 प्रतिशत रहा, जब कि देखा जाए तो 11 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर का सबसे कम तकरीबन 24.44 टीकाकरण का प्रतिशत था।
सुबह करीब आठ बजे तक कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन अस्पतालों में भेज दी गई। वैक्सीनेशन का बाकी सामान एक दिन पहले ही टीकाकरण सेंटरों में भेज दिया गया था। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक लाभार्थियों को दो-तीन दिन पहले से ही फोन कॉल कर दिया गया था। वैक्सीनेशन से संबंधित संदेश भी भेज दिया गया था। अस्पतालों से भी फ्रंट लाइन वर्कर को फोन कर वैक्सीनेशन लगवाने की जानकारी दी गयी।