News -राजधानी में आज कोरोना संक्रमण से कुल 9 लोगों की मौत हो गई। मृतक 9 लोगों में पांच राजधानी के मरीज हैं और अन्य चार गैर जनपदों के हैं। यह सभी केजीएमयू सहित अन्य विभिन्न कोविड-19 के अस्पतालों में भर्ती चल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केजीएमयू में डाली गंज निवासी 22 वर्षीय युवती की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
मरीज को तेज बुखार के साथ दिमागी टीबी की बीमारी बनी हुई थी। मरीज को 23 अगस्त को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट होने के कारण मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि यह सब मरीज कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। अन्य जनपदों में सीतापुर निवासी 25 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गई। मरीज के कोरोना संक्रमण अलावा दिमाग में ब्लीडिंग होने के कारण परेशानी हो रही थी। इलाज के दौरान मरीज को कार्डियोपलमोनरी अरेस्ट हो गया और वही उसकी मौत का कारण बना। उसके अलावा गैर जनपदों में गोरखपुर, उन्नाव ,प्रयागराज से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।