लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार को 95 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है, लेकिन कोरोना संक्रमण से 63 मरीज ठीक भी हो गये है। शनिवार को सबसे ज्यादा अलीगंज में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। आंकड़ों के अनुसार अलीगंज में 60 मरीज कोरोना के सक्रिय मरीज है। लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीजों से स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। वर्तमान में राजधानी में 478 कोरोना के सक्रिय मरीज है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों को अपने यहां कोरोना वार्ड अलग बनाने के निर्देश दिया है।
राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण मिलता जा रहा है। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को अलीगंज में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इस क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे है। दूसरे संवेदनशील क्षेत्र चिनहट में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। वही रेडक्रॉस क्षेत्र में 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इंदिरा नगर में 11 और आलमबाग में 10 लोग संक्रमित हैं। कैसरबाग में दस और सरोजनीनगर में आठ लोग कोरोना संक्रमित है। सिल्वर जुबली क्षेत्र में छह, मलिहाबाद में चार और गोसाईगंज में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के राजधानी के सबसे ज्यादा संवेदनशील बनते जा रहे अलीगंज, चिनहट , इंदिरा नगर व कै सरबाग क्षेत्र में मिलने वाले मरीजों की केस हिस्ट्री विशेष तौर पर देखी जा रही है। बताया जाता है कि अभी तक की केस हिस्ट्री में बाहर से यात्रा करने व सम्पर्क में आने वाले लोग है।
सीएमओ प्रवक्ता व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि पांच से सात दिन में बिना लक्षण वाले मरीज ठीक हो रहे हैं। बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे है, लेकिन उनमें भी तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश मरीज होम आईसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है। सभी लोगों से मास्क का प्रयोग सार्वजनिक स्थल में करने के निर्देश दिये जा रहे है।