लखनऊ। सही समय पर, सटीक तकनीक से कटी अगुंलियों को गोरखपुर के डा. आसिफ मसूद ने गोमती नगर के हेल्थ सिटी अस्पताल भेज दिया। यहां पर प्लास्टिक व माइक्रोवस्कुलरी के वरिष्ठ सर्जन डा. वैभव खन्ना की टीम ने पूरा रात भर अंगुलियांे की सर्जरी करके जोड़ कर युवक को नयी जिंदगी दे दी। डा. खन्ना ने बताया कि इस सर्जरी में खास बात गोरखपुर के डा. आसिफ की भूमिका थी जो उन्होंने समय पर सही तकनीक से कटी अगुलियों को भेज कर सर्जरी करा दी। अन्य जनपदों में डाक्टरों को सही नहीं होती है वह कटे अंग को सही व सटीक तकनीक से नहीं भेजते है आैर वह अंग जुड़ नहीं पाते है।
यह आपरेशन लगभग पूरी रात चला –
डा. खन्ना ने बताया कि गोरखपुर के साहेबगंज निवासी 24 वर्षीय परवीन मशीन की सफाई कर रहा था। उसी वक्त मशीन चलने से तीन अंगुली कट गयी। स्थानीय डा. आसिफ मसूद से तत्काल अंगुलियांे को बर्फ की थैली में रखा कर चार से छह घंटे के भीतर भेज दिया। इमरजेंसी में किया गया यह आपरेशन लगभग पूरी रात चला आैर तीनों अंगुलियों को जोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि अगर कटे अंग बर्फ में नहीं बर्फ की थैली में रख कर चार से छह घंटे में प्लास्टिक सर्जन के पास भेज दिया जाए तो उसके अंग को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके साथ इस सर्जरी में उनके साथ डा. रमेश कोहली, डा. एसपीएस तुलसी व एनेस्थियां के डा. परमेश अग्रवाल, डा. सुबोध कुमार शामिल थे।