किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक व स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग का उद्घाटन कुलपति प्रो रविकांत ने किया। यह दोनों विभाग ट्रामा सेंटर में शुरू होगे और मरीजों की भर्ती होगे।
Advertisement
विभाग का संचालन लिम्ब सेंटर स्थित आर्थोपेडिक विभाग से किया जाएगा –
पीडियाट्रिक आर्थोपैडिक विभाग के प्रमुख डा अजय सिंह ने बताया कि विभाग के लिए मैन पॉवर की मांग की गयी। तब तक विभाग का संचालन लिम्ब सेंटर स्थित आर्थोपेडिक विभाग से किया जाएगा। डा सिंह ने बताया कि बच्चों को बडों से अलग प्रकार के इलाज आवश्यकता होती है। इससे बच्चों का बेहतर और उच्चस्तरीय इलाज होता है।
उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में यह पहला विभाग होगा, जिसमें बच्चों का इलाज होगा। इसके अलावा बच्चों की जटिल बीमारियां पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का शोध चल रहा है।