नीट ही नहीं अब ये भी देनी होगी परीक्षा

0
972
Photo Source: edc2.healthtap.com

नई दिल्ली। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट पास करना ही अब डॉक्टर बनने के लिए काफी नहीं होगा। अब इसके अलावा  नेशनल लाइसेन्शीइट एक्जामनेशन (एनएलई) की परीक्षा भी देनी होगी। तभी आप डॉक्टर बन पाएंगे। देश में मेडिकल एजुकेशन को रेग्युलेट करने वाली संस्था मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने इस बाबत एक नया प्रस्ताव तैयार किया है।
इस प्रस्ताव के मुताबिक एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एनएलई की परीक्षा को पास करना होगा। साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भी नीट की परीक्षा पास करनी होगी।

Advertisement

केंद्र सरकार मेडिकल एजुकेशन को और बेहतर बनाने के लिए नया बिल लाने की कोशिश में हैं। ऐसे समय में जब एमसीआई जब भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद में फंसा हुआ है तो इस बिल की अहमियत और ज्यादा हो जाती है। एमसीआई की गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की देखरेख में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

450 मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को नए आयाम तक पहुंचाया जाएगा –

इसका ड्रॉफ्ट बिल नेशनल इंस्टीट्यूशन आॅफ ट्रांसफ्रामिंग इंडिया नीति आयोग ने तैयार किया है। नीति आयोग के इस प्लान के तहत देश भर के 450 मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को नए आयाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके नई परीक्षाओं से लेकर और कई बदलावों की बात कही गई है।

Previous articleफेसबुक पर हो रही है किडनियों की ख़रीद-फ़रोख़्त
Next articleटॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी है आप की पानी की बोतल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here