टिटनेस मुक्त हुआ देश 

0
1340

देश से पोलियो को खत्म करने की सफलता के साथ ही देश ने एक और बड़ी बीमारी टिटनेस व यॉज को दूर करने में सफलता प्राप्त की है। देश में जच्चा व बच्चा  में टिटनेस को दूर करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है।

Advertisement

आंकडो के आधार व अन्य जानकारी के आधार पर मातृ व नवजात टिटनेस उन्मूलन (MNTE) और याॅज (YAWS) मुक्त बनने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ ने नई दिल्ली में आधिकारिक तौर पर भारत को  सर्टिफिकेट दे दिया है। इसके साथ ही भारत दुनिया के उन 174 देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने टिटनेस पर पूरी तरह से काबू पाने में सफलता प्राप्त की है।

यॉज नामक बीमारी भी खत्म

बताते चले कि याॅज बीमारी को भी जड़ से देश में समाप्त कर दी गयी है। इस बीमारी में याॅज त्वचा, हड्डी को नुकसान पहुंजाने वाला वाला क्रोनिक बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है। इसमें ज्यादातर 15 साल से कम उम्र के बच्चे चपेट में आते हैं. अगर आकडो के मुताबिक 13 देशों की तकरीबन 8 करोड़ 90 लाख आबादी के बच्चे यॉज बीमारी के चपेट में हैं।

Previous articleओयली और ड्राइ स्किन केयर के घरेलू नुस्खे
Next article…तो अब नमक खाने की गाइड लाइन जारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here