क्या आप माइग्रेन नामक सिरदर्द से पीडित है? यदि हाँ, तो अपने अतीत पर गौर करें। अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी बहुत संभावना है कि माइग्रेन का त्ताल्लुक बचपन में हुआ शारीरिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार से हो।
Advertisement
मेडिकल भाषा में इस तरह के दर्द को ‘कोमारबिड पेन’ कहते हैं –
‘अमेरिकन हैड’ एक सोसायटी’ के शोधकर्ताओं ने पाया कि माइग्रेन से पीडित मरीजों में सिरदर्द का कुछ त्ताल्लुक बचपन में उनके साथ हुए बुरे बर्ताव, खासकर भावनात्मक दुव्यंवेहार और उपेक्षा से था। अध्ययन से यह भी खुलासा हुआ कि जिन माइग्रेन पीडितों को बचपन में उपेक्षा या अपमान का घूँट पीना पड़ा था, उन्हें ‘कोमारबिड पेन’ ज्यादा होता था मेडिकल भाषा में इस तरह के दर्द को ‘कोमारबिड पेन’ कहते हैं, जिसका मतलब होता है सहवर्ती पीड़ा यानी किसी बीमारी के साथ-साथ सिरदर्द भी होना।