बचपन में हुए दुर्व्यवहार का ताल्लुक माइग्रेन से !

0
824
Photo Source: usnews.com

क्या आप माइग्रेन नामक सिरदर्द से पीडित है? यदि हाँ, तो अपने अतीत पर गौर करें। अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक इसकी बहुत संभावना है कि माइग्रेन का त्ताल्लुक बचपन में हुआ शारीरिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार से हो।

Advertisement

मेडिकल भाषा में इस तरह के दर्द को ‘कोमारबिड पेन’ कहते हैं –

‘अमेरिकन हैड’ एक सोसायटी’ के शोधकर्ताओं ने पाया कि माइग्रेन से पीडित मरीजों में सिरदर्द का कुछ त्ताल्लुक बचपन में उनके साथ हुए बुरे बर्ताव, खासकर भावनात्मक दुव्यंवेहार और उपेक्षा से था। अध्ययन से यह भी खुलासा हुआ कि जिन माइग्रेन पीडितों को बचपन में उपेक्षा या अपमान का घूँट पीना पड़ा था, उन्हें ‘कोमारबिड पेन’ ज्यादा होता था मेडिकल भाषा में इस तरह के दर्द को ‘कोमारबिड पेन’ कहते हैं, जिसका मतलब होता है सहवर्ती पीड़ा यानी किसी बीमारी के साथ-साथ सिरदर्द भी होना।

Previous articleघर से काम करना हमेशा उपयोगी नहीं ब्रिटिश अध्ययन
Next articleOMG : 2050 तक ‘मायोपिया’ की शिकार हो जाएंगे 5 अरब लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here