पोर्टल पर शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 8004904478 और 8004904712 जारी
पीजीआई में गैर राज्यों व दूर जनपदो से आने वाले मरीजों की सुविधाओं देखते हुए ऑनलाइन पेशेंट पोर्टल का शुरुआत शुक्रवार को कर दी गयी। आनलाइन पोर्टल के जरिए मरीज घर बैठे ही ओपीडी में इलाज कराने के लिए पंजीकरण करा सकते है। इसके शुरुआत होने पंजीकरण के लिए एक दिन पूर्व रात में लाइन लगाने के लिए मारामारी नहीं होगी।
पीजीआई की वरिष्ठ पीआरओ मोनालिसा चौधरी ने बताया कि वेबसाइट (www.sgpgims.in) पर जाकर लॉगइन करने पर पेशेंट पोर्टल का ऑप्शन आएगा। वहां क्लिक करने पर एक फार्म को भरकर उसका प्रिंट लेकर पीजीआई पहुंचना होगा। इसके अलावा मरीज(ptportal@sgpgi.ac.in) पर भी जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया कर सकते हैं। अगर मरीज वह पीजी आई के मोबाइल नंबर 8004904478 और 8004904712 पर शिकायत भी कर सकता है। पोर्टल की खासियत यह है कि मरीज का सीआर नंबर मिलने के बाद उसे ओटीपी नंबर दिया जाएगा, जो उसे खुद के पास गुप्त रखना होगा। जिससे सिर्फ मरीज या उसके तीमारदार ही इलाज का विवरण देख सकेंगे।
तो यह पोर्टल की खासियत –
– नए मरीजों के लिए कही से भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।
– परामर्श के लिए मरीजों को डॉक्टरों का समय निर्धारित होगा।
– जांच रिपोर्ट प्राप्त करने और देखने को मिलेगा आनलाइन
– मरीजों के संपूर्ण मेडिकल रिकॉर्ड देखने को मिलेगा।
– पेशेंट इंप्लायर्स रिकॉर्ड को भी देखने और प्रिंट लेने को मिलेगा।
Sir mera treatment plmonry se ho raha h mujhe tuberculosis hu h medicine 9 month ho gaya h abhi kab take medicine chalegi
Sir mera treatment pleural ifujan ka tretment allahabad up by indra clinic
Dr Rakesh singh md chest specelist se chal raha tha mujhe sir koi releif ni mila unhone aapke department me refer kar diya
Please sir mujhe umeed hai ki aap mujhe bbbehter tretment de sakege
Thanks sir