शराबियों को शराब से दूर रखने जाली दवा को जांच-परख के बाद उस पर अपनी सहमति की मुहर अमरीका के विशेषज्ञों ने लगा दी है। एकेमप्रोसैट नामक यह दवा उन लोगों पर बेहद प्रभावशाली ढंग से कारगर साबित हुई है, जो शराब को हमेशा के लिए छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह दवा उन पर उतनी कारगर नहीं है, जो शराब की अपनी रोजाना की मात्रा में कटौती भर करनाचाहते हैं। यह कहना है ‘यूनिवर्सिटी आँफ मियामी स्कूल आँफ मेडिसिन की शोधकर्ता सुश्री बारबरा मैसन का।
उनका कहना है कि यह दवा कोई जादू नहीँ है और न ही इसका इलाज इतना आसान है कि शराबी की चाय-कॉफी या अन्य आहार में रोज दवा को मिला दिया जाये और समस्या दूर हो जाये । अमेरिकन साइक्याट्रिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में सुश्री मैसन ने विस्तार से अपने अध्ययन का नतीजा पेश किया।
10 लाख से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल में ला चुके हैं –
उनके मुताबिक शराब छुड़ाने वाली दवा ‘एकेमप्रोसैट’ फिलहाल यूरोप सहित दक्षिणी अमेरिका, एशिया और दूसरी जगहों पर धड़ल्ले से बिक रही हैं। प्राप्त आंकडों के मुताबिक 10 लाख से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल में ला चुके हैं । इस दवा का निर्माण फ्रांस के लेयन स्थित ‘लिफा एस. ए.’ नामक कपनी कर रही है। हालांकि यह अमरीका के बगहर के देशो में धडल्ले से प्रयोग की जा रही है।
Consider also taking natural alcohol addiction supplement.