खुशखबरी : डेंगू का टीकाकरण सफल

0
691
Photo Source: http://i.ndtvimg.com/

द एम्पलन्यूज डेस्क। डेंगू से निपटने के लिए पहले टीका का इजाज कर लिया। हालाकि अभी यह भारत में लांच नही हुआ है पर जल्द ही इसे अनुमति मिल सकती है। क्योंकि दुनिया में डेंगू का टीका बनाने वाली पहली कंपनी सनोफी-पास्चर के इस टीके को ग्यारह देशों से हरी झंडी दे दी है। दवा कम्पनी के डेंगू के टीके डेंगवाशिया को हाल में इंडोनेशिया, थाईलैंड तथा सिंगापुर देश केे स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंजूरी दी है। इसके अलावा मेक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, अल साल्वाडोर, कोस्टारिका, पराग्वे, ग्वाटेमाला और पेरू पहले ही इस टीके को मंजूरी दे चुके हैं।

Advertisement

डेंगू प्रभावित देशों में इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है –

सनोफी पास्चर के ग्लोबल मेडिकल अफेयर्स के प्रमुख सू पेइंग एनजी का दावा है कि उनके इस टीके को चिकित्सा व लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल रही मान्यता मिल रही है।इससे हम बेहद प्रसन्न हैं और इस टीके को लगाने के लिए अन्य देशों से वार्ता चल रही है। उन्होंने बताया कि इस टीके की मदद से डेंगू प्रभावित देशों में इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होनें दावा किया कि अगर स्वास्थ्य अधिकारी 2020 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तय मृत्यु दर में 50 फीसदी तथा रोगियों की संख्या में 25 फीसदी कमी के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।

डेंगू का यह टीकाकरण करने से डेंगू के 10 में से आठ रोगी अस्पताल में भर्ती नही होते है और जल्द चपेट में नही आते है। उन्होंने बताया कि इसके टीकाकरण के बाद यह डेंगू के गंभीर मामलों में 93 फीसदी की कमी करता है। यह अनुमति मिले देशों में डेंगू के मामलो में नियंत्रण करने कारगर साबित हो रहा है।

Previous articleलेजर तकनीक से दांत चमकाने से होगी से यह दिक्कत
Next articleबदलते मौसम में एलर्जी जनित रोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here