द एम्पल न्यूज। केंद्र सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के अलावा अन्य संवेदनशील मीटिंग में मंत्रियों के मोबाइल फोन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। केन्द्र सरकार ने इल्क्ट्रॉनिक उपकरणों की हैकिंग के अलावा और जासूसी के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया है। खुफिया विभाग ने कुछ समय पहले आशंका व्यक्त की थी कि विदेशी एजेंसियां फोन हैक करने के अलावा महत्वपूर्ण बैठकों की रिकॉर्डिंग करा सकती है। इस गंभीर संकेत के बाथ कैबिनेट सचिवालय की तरफ से कैबिनेट की बैठकों में मंत्रियों के मोबाइल फोन लाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की इजाजत थी –
इसके अलावा मंत्रियों को मोबाइल के प्रयोग करते हुए बात करने में सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया गया है। बताते चले सरकार की ओर से इस तरह का फैसला पहली बार हुआ है कि बैठकों में मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगायी गयी हो। इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की इजाजत थी हालांकि बैठको में स्विच ऑफ करने या साइलेंट मोड पर रखना होता था, पर अब वह ऐसा नही कर सकेगे।