द एम्पल न्यूज। मरीजों की मरहम पट्टी के लिए गाज पट्टी तीमारदार बाहर से खरीद कर ला रहे है। यहां साबुन ब्लेड भी बाहर से मंगाया जा रहा है। केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि आर्डर दिया गया था लेकिन अभी आपूर्ति नही हुई है। एक दो दिन में हो जाएगी। ट्रामा सेंटर वन से लेकर वार्ड तक मेन मरीजों की ड्रेसिंग के लिए गाज पट्टी का किल्लत बनी हुई है। आलम यह है आने वाले घायल मरीजों की मरहम पट्टी के लिए तीमारदार पहले बाहर से सामाध लाने के लिए भागते है तब कही जाकर इलाज शुरु होता है।
मरीज को देखते ही तीमारदार को एक लिस्ट थमा दी जाती है –
केजीएमयू प्रशासन लगातार सामान से लेकर इलाज में प्राथमिक सामान की खरीद को लेकर हीला हवाली करता है। आये दिन ओटी में जाने के शू कवर की किल्लत बनी रहती है तो कही हैड ग्लब्स की दिक्कत बनी रहती है। इसी तरह अब गाज पट्टी की दिक्कत बनी है . मरीज को देखते ही तीमारदार को एक लिस्ट थमा दी जाती है और तब कही दूसरे मरीज के सामान से इलाज शुरु होता है तब तक तीमारदार सामान लेकर आ जाता है। वार्डो में भर्ती मरीजों से तो गाज पट्टी के सामान के साथ साबुन तक मंगा लेते है। तीमारदारों का कहना है साफ कह दिया जाता है कि गाज पट्टी लेकर आओ तभी ड्रेसिंग होगी। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस सी तिवारी का कहना है कि सामान खरीद के लिए आर्डर दे दिया गया है जल्द ही सामान आ जाएगा।