द एम्पल न्यूज । इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन ने लखनऊ महोत्सव में अपना स्टाल लगाया है। इस स्टाल के माध्यम से लोगो में अच्छे सेहत के लिए स्वाथ्य जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । आई एम ए के पदाधिकारी डा पीके गुप्ता ने बताया कि दिनचर्या से जुडी बीमारियों जैसे उच्च रक्त चाप डायबिटीज मोटापा के बारे में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया की रक्त चाप वजन तथा बॉडी मॉस इंडेक्स बताने के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे । महोत्सव में युवाओं में तंबाकू एवं गुटखा छोड़ने के लिये अभियान चलाया जायेगा।
स्टाल में आईएमए से जुड़े डाक्टर अपना सहयोग दे रहे है –
नेत्र विशेषज्ञों की टीम आँखों की प्रारंभिक जांच की जायेगी एवं वेलनेस जांच की जागरूकता के लिए हैण्ड बिल वितरित किये जायेंगे। इस स्टाल में आईएमए से जुड़े डाक्टर अपना सहयोग दे रहे है विशेष रूप से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविधालय के डॉ सूर्य कान्त ,डॉ अभिषेक शुक्ला आई क्यू हॉस्पिटल आदि हमारे और डॉक्टर्स भी लगातार अपना से सहयोग देंगे। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ट एवं रिदम फाउंडेशन का भी हमें सहयोग मिल रहा है।