लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान मुख्यमंत्री के एक आैर ड्रीम प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाने जा रहा है। संस्थान ने दावा किया है कि दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में पहला किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा। प्रत्यारोपण की तैयारी पूरी हो चुकी है आैर मरीज व डोनर दोनों मिल चुका है।
डायलिसिस यूनिट भी बेहतर तरीके से चल रही है –
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में लोहिया संस्थान को प्रदेश के उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान बनाये जाने की योजना है। इस प्रोजेक्ट को संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय को पूरा करने जा रहे है। बताते चले कि किडनी संस्थान के शुरू होने के साथ ही किडनी प्रत्यारोपण भी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था। नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी के विशेषज्ञ की तैनाती के बाद किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी शुरू कर दी गयी थी। यहां पर डायलिसिस यूनिट भी बेहतर तरीके से चल रही है आैर दूर दूर से डायलिसिस के लिए मरीज आते है।
प्रत्यारोपण के लिए गठित कमेटी अपने काम को अंजाम दे चुकी है –
प्रत्यारोपण के लिए सभी मानकों को पूरा करने के बाद अब संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय ने किडनी प्रत्यारोपण को अंतिम रूप देने के बाद अब शुरू करने जा रहे है। प्रत्यारोपण के लिए गठित कमेटी अपने काम को अंजाम दे चुकी है। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में को किडनी प्रत्यारोपण करने की तैयारी है। इसके बाद लोहिया संस्थान प्रदेश में पीजीआई के बाद दूसरा किडनी प्रत्यारोपण करने वाला संस्थान बन जाएगा। यहां पर पीजीआई के समकक्ष ही मरीजों से शुल्क लिए जाएगा।