डॉक्टर की चूक से पल में खुशियां मातम में बदल गयी

0
918

लखनऊ। घर में आयी खुशियों में कुछ घंटों पहले नेग व मिठाई बांटी जा रही थी। वहीं किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में जच्चा की मौत के बाद परिजनों आक्रोशित होकर हंगामा मचा रहे थे। परिजनों का आरोप था कि इटौजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों ने प्रसव कराने में चूक के कारण जच्चा की मौत हो गयी। हालांकि परिजनों की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के आदेश दिया है।

Advertisement

रक्तस्त्राव होने पर हालत तेजी से बिगड़ी –

इटौंजा  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चौबीस वर्षीय बीना को डिलीवरी कराने के लिए परिजनों लेकर आये थे। यहां पर डाक्टरों ने पहले तो बीना की जांच करने के बाद सिजेरियन कराने का दावा किया। इसके बाद डाक्टरों ने परिजनों को अचानक नार्मल डिलीवरी कराकर जच्चा व बच्चा के स्वस्थ्य होने की जानकारी दी। इस खुशी में परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर मिठाई व नेग भी बांट दिया। पर अगले कुछ देर बाद अचानक जच्चा बीना का रक्तस्त्राव होने पर उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी तो एम्बुलेंस से क्वीन मेरी अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पर डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही मृत घोषित कर दिया। अचानक इस मौत से परिजन अवाक रह गये आैर हंगामा मचाने लगे। इसकी शिकायत सीएमओ डा. एस एन एस यादव ने स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों पर जांच का आदेश दे दिया।

Previous articleराज्यपाल को दवाओं और सर्जिकल सामान की कमी का ब्योरा देंगे केजीएमयू रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन
Next articleहर वक्त मोबाइल खोने का डर, कहीं आपको नोमोफोबिया तो नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here