पिछले दशक में कैंसर के मामलों में 33 फीसदी की वृद्धि – अध्ययन

0
1032
Photo Source: medicalnewstoday.com

वाशिंगटन – एक नयी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में दुनियाभर में कैंसर के करीब 1.75 करोड़ मामले थे और 87 लाख कैंसर रोगियों की मृत्यु हो गयी। पिछले दशक में कैंसर के मामले 33 फीसदी बढ़ गए। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2005 से 2015 के बीच कैंसर के मामले 33 फीसदी बढ़ गए ।

Advertisement

महिलाओं में कैंसर मौत की सबसे बड़ी वजह है –

वाशिंगटन विश्वविद्यालय की क्रिस्टीना फित्जमौराइस एवं उनकी सहयोगियों की रिपोर्ट दर्शाती है कि प्रोस्टैट कैंसर दुनियाभर में पुरूषों में सबसे आम कैंसर 16 लाख मामले है तथा श्वासनली एवं फेफड़े का कैसंर पुरूषों में कैंसर मौत की सबसे बड़ी वजह है। रिपोर्ट के अनुसार स्तनकैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है तथा महिलाओं में कैंसर मौत की सबसे बड़ी वजह है। ल्यूकेमिया, नॉन-होडकिन लीमफोमा लिंफ कैंसर, मस्तिष्क कैंसर, तंत्रिका तंत्र कैंसर बच्चों में होने वाले आम कैंसर है। दुनियाभर में कैंसर मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह है।

News Source: भाषा

Previous articleसर्द मौसम धुप का टुकड़ा सेकता है हाथ जैसे
Next articleहेपेटाइटिस बी का टीका दिल्ली में 100 फीसदी होना चाहिए – जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here