साल का सबसे बड़ा पार्टी सॉन्ग “लैला मैं लैला”

0
947

मुंबई। अस्सी के दशक के आखिर का समय और 2016 कैलेंडर ईयर के आखिरी के समय में एक चीज कॉमन है। इन दोनों समयों में “लैला..” गाने ने धूम मचाई हुई है। पुराने गाने में जीनत अमान ने अपनी शोख अदाओं से जहां सभी को अब तक थिरकाया वहीं रईस फिल्म का सनी लियोन फिल्माया गया इस गाने का नया वर्जन “लैला मैं लैला”….हर किसी के जुबां पर छाया हुआ है।

Advertisement

पूरा देश पुराने साल के जाने और क्रिसमस और नए साल के स्वागत के जश्न में डूबा है। शायद ही कोई ऐसी कोई क्रिसमस पार्टी हो या कोई जश्न, हो जहां सनी लियोन का “लैला मैं लाला” गाना न बज रहा हो। यह गाना देश का पार्टी सॉन्ग बन गया  है। साल खत्म होने के साथ यह इस साल की सबसे बड़ा सॉन्ग होगा। आने वाले साल में लैला ओ लैला को टक्कर देना आसान नहीं होगा। रईस का यह गाना है और यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है जाहिर तब तक इसके टॉप ट्रैक में रहने से कोई हिला भी नहीं सकता।

अलग-अलग समय में गाने ने पूरे देश को नचाया, पहले जीनत और सनी –

पिछले सप्ताह ही इस गाने को रिलीज किया गया था। रिलीज के साथ ही यह गाना लोगों के दिलों दिमाग में ऐसा छाया कि कम समय में इस गाने को इतनी जबर्दस्त हिट्स मिल गई। गाने के बोल तो पूरे देश को याद थे, म्यूजिक पर हर कोई कभी न कभी थिरक चुका है। जो पार्टी हूपर्स हैं उनके लिए यह गाना किसी जन्नत से कम नहीं। लेकिन जब यही गाना नये कलेवर में आया तो लोग खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। हल्के से नॉस्टैजिक होते हुए इस गाने का खूब आनंद ले रहे हैं। अलग-अलग समय में गाने ने पूरे देश को नचाया, पहले जीनत और सनी। नया वर्जन विशुद्ध पार्टी सॉन्ग हैं जो आपको जीवन भर नाचने वाला कुछ स्पेसेफिक स्टेप जरुर दे देगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी रईस फिल्म में शाहरुख खान रईस की भूमिका निभा रहे हैं। रेड चिलीज़ और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज़ को तैयार है।

Previous articleशिशु के झुलसने के बाद ठीक हुए उपकरण, शासन गंभीर
Next articleसर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए परफेक्ट वर्कआउट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here