समाजवादी पार्टी के दोनों धड़ों के बीच फिर से मेलमिलाप कराने की कोशिशें असफल हो गई हैं। वरिष्ठ सपा नेता आजम खां इन कोशिशों में जुटे थे। मुलायम व अखिलेश दोनों ही धड़ों चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर अपना दावा ठोक रखा है और आसार हैं कि दोनों ही गुट अलग-अलग चुनाव लड़ सकते हैं।
आजम खान ने मुलायम सिंह यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की –
जानकार सूत्रों का कहना है कि अखिलेश की शर्तों को मुलायम सिंह यादव मानने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक मुलायम का मानना है कि अखिलेश की शर्तों को मानने से पार्टी में उनकी कोई अहमिय नहीं रह जाएगी। हालांकि आजम खान ने अभी भी हार नहीं मानी है और वे अखिलेश व मुलायम को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आज शिवपाल यादव और आजम खान ने मुलायम सिंह यादव से उनके घर जाकर मुलाकात की।
मंगलवार को दिन में और फिर रात लखनऊ में भी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की बातचीत हुई थी जो बेनतीजा रही थी। इस बैठक में शिवपाल भी मौजूद थे। रामगोपाल यादव कल ही कह चुके हैं कि कोई समझौता होने नहीं जा रहा है।